लखनऊ के मलिहाबाद में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, खाली कराई गई जमीन

 लखनऊ

लखनऊ के मलिहाबाद तहसील प्रशासन का बुलडोजर काजीखेडा गांव में खूब गरजा। यहां खलिहान की सुरक्षित जमीन पर अवैध रूप से किए गए निर्माण तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। मलिहाबाद एसडीएम हनुमान प्रसाद, तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी, सीओ योगेन्द्र सिंह और इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह भारी पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे थे।

लेखपाल गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि खलिहान की सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा हटवाकर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई। साथ ही कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई कि भविष्य मे सुरक्षित जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि अन्य गांवों की सुरक्षित जमीनों को भी जल्द ही कब्जा मुक्त कराया जायेगा।

Exit mobile version