लखनऊ
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की जमीनों से अवैध कब्जा हटाने के लिए बुल्डोजर चलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक करके इसकी संपत्तियों की जानकारी भी ली जाएगी। इसके अलावा उन्होंने मदरसे को लेकर बड़ी बात कही हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य में वही मदरसे चलेंगे, जिनमें आतंक की शिक्षा न दी जाती हो।
मीडिया से बातचीत के दौरान धर्मपाल सिंह ने कहा, “वक्फ बोर्ड की जमीनों पर माफियाओं का कब्जा है। उसको हम छुड़वाने का काम करेंगे। बुल्डोजर भी चलेगा।” मदरसों को लेकर उन्होंने कहा, ” मदरसों में कोई राष्ट्रीय शिक्षा देगा। राष्ट्रहित की बात करेगा। आतंकवादियों की शिक्षा नहीं होगी। कॉमर्शियल शिक्षा देंगे तो हम उसके बारे में विचार करेंगे।” उन्होंने कहा कि यहां अब तकनीकि शिक्षा दी जाएगी। यहां के छात्रों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी।
धर्मपाल सिंह ने आगे कहा कि गायों के साथ अल्पसंख्यकों का भी संरक्षण करना है, जबकि दोनों एक दूसरे के विपरित हैं। उन्होंने कहा, “अब कैसी विडंबना है हमें गायों का भी संरक्षण करना है और अल्पसंख्यक लोगों की भी चिंता करनी है। दोनों विपरित विभाग हैं। यानी गायों का भी संरक्षण करना है और अल्पसंख्यकों की भी चिंता करनी है।”