314 बोरी अवैध धान से लदे तीन ट्रैक्टर पकड़ाये

कोरिया
मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले से 314 बोरी धान को अवैध रूप से ट्रेक्टर ट्राली में रखकर छत्तीसगढ़ के भरतपुर ब्लाक में खपाने के लिए लाने पर कुंवारपुर चौकी प्रभारी ने धान सहित ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा।

कोरिया जिले का दूरस्थ विकास खंड भरतपुर सीमावर्ती क्षेत्र है इसके तीनों ओर मध्यप्रदेश का सीधी, शहडोल जिला से लगा हुआ है छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने के बाद बिचौलिए भी सक्रिय हो गए पड़ोसी राज्य से कम कीमत पर धान की खरीदी कर यहां समितियों में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे मुखबिर की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर के निर्देश पर कुंवारपुर चौकी प्रभारी ने टीम गठित कर अवैध धान से लदा तीन ट्रैक्टर लगभग 314 बोरी पकड़ा , मध्य प्रदेश से धान लाकर छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से खपाने पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश पर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन चौकन्नी होकर लगातार भ्रमण कर रही है इस संपूर्ण कार्यवाही में कुवारपुर चौकी प्रभारी चित्र बहोर यादव आरक्षक, विनीत सिंह ,सूर्यपाल ,धर्मपाल , शंभू सिंह, पटवारी दीपेंद्र पाल, सहित सतेंद्र, की महत्वपूर्ण भूमिका रही