भाजपा दफ्तर में जश्न.. जीत पर डॉ. रमन व सरोज पांडे ने दी बधाई

रायपुर
पांच राज्यों में हुए चुनाव में चार पर भाजपा की सरकार तय है,पंजाब में आप की सरकार होगी। भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। पटाखे फूट रहे हैं -लड्डू बांट रहे हैं और ढोल की थाप पर नाच भी रहे हैं। इधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को डॉ.रमन सिंह व सरोज पांडे ने फोन पर बात कर बधाई भी दी है।

जीत की बधाई देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने फोन पर कहा- सर प्रणाम डॉ रमन बोल रहा हूं, सर आपने चमत्कार कर दिया, छत्तीसगढ़ के दो करोड़ लोगों की तरफ से आपको बधाई, ऐसा लग रहा है हम लोग जीत गए, आपकी जीत की खुशी छत्तीसगढ़ भी मना रहा है। बधाई आपको। फोन की दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ ने भी डॉ रमन को धन्यवाद दिया।

डॉक्टर रमन ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि यह चमत्कार हुआ है विकास के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के नाम पर और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत की वजह से। वहां जिस तरीके से कानून व्यवस्था लागू की गई और विकास के जबरदस्त काम किए गए इसी का नतीजा है कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है। सिर्फ यूपी ही नहीं हम उत्तराखंड मणिपुर और गोवा में भी सरकार बनाने की स्थिति में हैं। डॉ रमन से आगे कहा कि यूपी में सारी अफवाहों के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने यह साबित करके दिखाया कि जब बेहतर काम होता है तो जनता का साथ मिलता है। डॉ रमन सिंह ने इस जीत के साथ अगली जीत का भी दावा किया उन्होंने कहा कि फिर से जो चुनाव हो रहे हैं उसमें भी भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलेगी और तीसरी बार इस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।

यूपी में चुनावी कमान संभालने वाले भाजपा के सीनियर लीडर सरोज पांडे ने भाजपा कार्यकतार्ओं को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकतार्ओं के अथक प्रयास और शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन से यह संभव हुआ है। हमारे पास करिश्माई व्यक्तिव हैं हमारे पीएम नरेंद्र मोदी, इनके आकर्षण और कामों की वजह से लोगों ने पुन: इन्हें चुना, जनता ने दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया है। एक ईमानदार सरकार को चुना है। यूपी के विकास को चुना है।