महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर चरामेति फाउंडेशन ने किया गौ सेवकों को दवाईयों का वितरण

रायपुर
कुशालपुर बंजारी मंदिर के पास चरामेति फाउंडेशन ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर दुर्घटनाग्रस्त व बीमार गायों की सेवा करने वाले गौ सेवक करन सोना,  पुरानी बस्ती, गौरव रावत कबीर नगर व प्रेम यादव खम्हारडीह को आवश्यक दवाईयों का वितरण किया। गौ सेवकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब हमें किसी संस्था के द्वारा आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई है। इस दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. विक्रम पाठक ने अपने संदेश में इसे एक अनुकरणीय पहल बताया। इस अवसर पर मुकेश शाह जी, ह्रषीक, के. कृष्ण मूर्ति, डॉ मृणालिका, दीपक पात्रीकर, ए. के. गांगुली, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट, श्रीमती रौशनी संजय शर्मा, श्रीमती अनुमेहा अपूर्व पांडेय, रौशन बहादुर, प्रेम प्रकाश साहू, नीरज सिंह, रौशन साहू, किशोर साहू योगेश धुव्र, प्रवीण साहू उपस्थिति थे।

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा व  रौशन बहादुर ने बताया कि गौ सेवकों को आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया उनमें ए एल यू स्प्रे, ड्रेसोल बैन्डेज स्प्रे, ओलोन सेफ बोलस, रूमेन एफ एस पाउडर, ब्लोटोसिल लिक्विड, ओक्सलजीन एन पी बोलस सहित कॉटन एवं पट्टी बैन्डेज शामिल थे।

Exit mobile version