छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा.. बिलासपुर के परिवेश मुंबई इंडियंस के लिए आज देंगे फाइनल ट्रायल

बिलासपुर
खेल  के क्षेत्र में सूबे के लिए खुशखबरी है,यदि सब कुछ ठीक रहा तो छत्तीसगढिय़ा परिवेश मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे। मुंबई इंडियंस में फाइनल ट्रायल के लिए बिलासपुर के क्रिकेटर परिवेश धर को बुलावा आया है। पहले दौर के ट्रायल में सफल होने के बाद अब उसे 23 दिसंबर को फाइनल ट्रायल देना होगा। उन्होने पूरी उम्मीद ही नहीं विश्वास जताया है कि उनका ट्रायल जरूर सफल होगा। पूरे छत्तीसगढ़ की ओर से उनके लिए शुभकामनाएं, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बीच के खिलाड़ी को भला कौन खेलते हुए नहीं देखना चाहेगा।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि परिवेश धर आॅलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बेहतर बल्लेबाजी के साथ ही अच्छा बॉलर भी हैं। परिवेश छत्तीसगढ़ टीम से अंडर 25 में खेल रहा है। सैय्यद मुश्ताक अली रणजी टी-20 में भी खेल चुका है। 29 और 30 नवंबर को परिवेश धर के साथ ही शुभम सिंह को मुंबई इंडियंस टीम में ट्रायल के लिए बुलाया गया था। उस दौर में शुभम और परिवेश दोनों ने ट्रायल दिया था।पहले दौर के प्रदर्शन के बाद अब परिवेश धर को फाइनल ट्रायल के लिए बुलाया गया है। परिवेश 23 दिसंबर को फाइनल ट्रायल देगा। छत्तीसगढ़ के साथ ही बिलासपुर क्रिकेट संघ ने मुंबई इंडियंस के फाइनल ट्रायल में उसका चयन होने की उम्मीद जताई है।

Exit mobile version