छत्तीसगढ़ में सामान्य से नौ प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज

रायपुर
 प्रदेश भर में एक जून से लेकर 27 जुलाई तक 564.7 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से नौ प्रतिशत ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार इन 57 दिनों में सामान्य वर्षा के रूप में 519.1 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी।

बताया जा रहा है कि बीजापुर में सर्वाधिक 1,523 मिमी वर्षा हुई है। हालांकि रायपुर जिले में 342.1 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 27 प्रतिशत कम है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही बस्तर क्षेत्र में तो भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं।

मंगलवार रात हुई वर्षा के बाद बुधवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम सामान्य रहा। आंशिक रूप से बादल छाए रहे और विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। रायपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है।

इन क्षेत्रों में हुई वर्षा

बीजापुर 12 सेमी, गंगालूर 8 सेमी, पथरिया-बलौदाबाजार-मैनपुर 7 सेमी, भैरमगड़-भोपालपट्टनम-भाटापारा-कसडोल में तीन सेमी वर्षा हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश भर में हल्की व मध्यम वर्षा हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी और कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार हैं।