रायपुर
छत्तीसगढ़ की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम 18 मार्च को इंदौर के लिए रवाना होगी जो 20 और 21 मार्च को त्रिकोणीय मैच खेलेगी। त्रिकोणीय टीम में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात शामिल है। छत्तीसगढ़ की 13 सदस्यों की टीम में सुनील राव कप्तान, पोषण ध्रुव उप कप्तान, उत्तरा ध्रुव, किशन रावत, सुमित पैकरा, मुकेश कुमार, अमर सिंह, सुरेंद्र लोहार, सुरेंद्र साहू, सूरज कुमार, कौशल ठाकुर, खुमान साहू, लक्ष्मी साहू शामिल हैं।