रायपुर
राजनांदगांव जिले के छुईखदान नगर पंचायत के नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप छुईखदान नगर पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि विगत तीन जनवरी को मुख्यमंत्री ने गंडई प्रवास के दौरान उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ रूपए की राशि जारी करने की घोषणा की थी। उनकी घोषणा का त्वरित अमल करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद के विकास कार्यों के लिए 4 दिनों के भीतर ही यह राशि जारी कर दी गई है।