रायपुर
अपराधों पर अंकुश लगाने और तत्काल कार्रवाई किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस प्रशासन की 61 गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये पेट्रोलिंग गाडिय़ां अलग-अलग अपराधों की रोकथाम के लिये दी गई है।
यह जानकारी मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने राज्य की जनता से अपने टिवट एकांउट के माध्यम से लोगों से साझा की है।
टिवट में उन्होंने जानकारी दी है कि हाईवे पेट्रोलिंग के लिये 15 अर्टिंगा,मानव तस्करी विरोधी इकाई के लिये 24 तथा कानून व्यवस्था को बहाल रखने के लिये 22 बोलेरो वाहन प्रदान किये गये हैं।