मुख्यमंत्री ने प्रेमनगर विकासखंड में दी अनेक विकास कार्यों की सौगात

रायपुर
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेमनगर विकासखंड में अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। प्रेमनगर में 2.5 करोड़ की लागत से नवीन सामुदायिक भवन का शिलान्यास व 1.5 करोड़ की लागत के प्री मेट्रिक बालक छात्रावास कोटेया का भी शिलान्यास किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंहगई में 27.2 लाख की लागत से बनने जा रहे स्टाफ क्वार्टर का लोकार्पण किया।