रायपुर
महिलाओं की विधिक संरक्षण और जागरुकता के लिए बहुप्रतिक्षित मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ की शुरूआत हरेली त्यौहार के दिन 28 जुलाई को होगी जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास स्थान से रवाना करेंगे और यह रथ 9 जिलों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देगी। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताई कि उन्होंने दो साल के कार्यकाल में 2737 प्रकरणों की सुनवाई की जिसमें से 846 मामले नस्तीबद्ध हुए हैं, वहीं आयोग के 21 प्रकरणों को चुनौती दी गई थी जिसमें से 10 प्रकरण आयोग के पक्ष में फैसला आया जबकि 11 प्रकरण अभी लंबित हैं।
डा. नायक ने पत्रकारों को बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के समय 582 मामले पूर्व से लंबित थे, जिन्हें नियमित व लगातार सुनवाई किए जाने से महिलाओं का विश्वास महिला आयोग के प्रति बढ़ा और न्यायालय में अपना प्रकरण ले जाने के स्थान पर आयोग को ज्यादा महत्व दिया क्योंकि यहां पर महिलाओं को किसी भी प्रकार की राशि व्यय नहीं करनी पड़ती है और न ही वकील की जरुरत पड़ती है। बिना किसी परेशानी के उनकी समस्याओं का वैधानिक समाधान भी आयोग में किया जा रहा है। वर्तमान में महिला आयोग का संभागीय कार्यालय जांजागीर-चांपा व अंबिकापुर में खुला और जल्द ही कोरबा और महासमुंद में खुलने जा रहा है।