रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री बघेल नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के विभागों की समीक्षा कर रहे थे, इसी दौरान मंत्री डहरिया की माँग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लिया और अब मुख्य नगर पालिका अधिकारी को राजपत्रित अधिकारी घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से नगरीय निकायों के अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।