अभिव्यक्ति की उड़ान में झूमेंगे-गाएंगे दिव्यांग बच्चे, तैयारियां जोरों पर

भिलाई
सामाजिक संस्थान गोल्डन एंपधी (जीई) फाउंडेशन की ओर से दिव्यांग बच्चों के सांस्कृतिक प्रोत्साहन हेतु आयोजित विविधता से परिपूर्ण कार्यक्रम अभिव्यक्ति की उड़ान में फिर एक बार रंग जमेगा। अंचल के दिव्यांग बच्चे अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का जीई फाउंडेशन के मंच पर प्रदर्शन कर पाएंगे।

फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने बताया कि आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। बीते दो साल में कोविड संक्रमण की वजह से यह आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष यह आयोजन 18 सितंबर रविवार को भिलाई नायर समाजम्म स्कूल के आॅडिटोरियम में शाम 5 बजे से होने जा रहा है।

अब तक विभिन्न जिलों के 13 विशेष स्कूलों ने अपनी सहभागिता हेतु सहमति दे दी है। आयोजन में प्रतिभागिता के लिए दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित अन्य स्कूल भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ शासन, दुर्ग जिला प्रशासन, भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल और आयकर सहित विभिन्न संस्थानों की भागीदारी रहेगी।