क्लीन सिटी रायपुर एप लांच, कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों को कर सकते हैं ट्रैक

रायपुर
नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर शहर को देश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए रायपुर के समस्त जनप्रतिनिधियों, आम नागरिको, एनजीओ, विभिन्न संस्थाओं, अधिकारियों और कर्मचारियों से सहयोग एवं भागीदारी से काम करने को कहा।

महापौर ढेबर,सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने बताया कि नगर निगम रायपुर में दिल्ली म्युनिसिपल सालिड वेस्ट सोलुशन लिमिटेड (रामकी) कंपनी द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों के स्थल जानकारी के लिए रामकी कंपनी द्वारा क्वक्लीन सिटी रायपुर का गुगल एप तैयार किया गया है। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें रायपुर शहर के आम नागरिक अपने वार्डो में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों को ट्रैक सकते हैं। साथ ही साथ उक्त वाहनों के नही आने की स्थिति में शिकायत भी दर्ज कर सकते है।

महापौर, सभापति, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य कुमार मेनन, सुंदर जोगी, जितेंद्र अग्रवाल, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर तृप्ति पाणीग्रही, रामकी ग्रुप के स्थानीय अधिकारी योगेश कुमार की उपस्थिति में क्लीन सिटी रायपुर एप को लांच किया गया।

एप के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में क्लीन सिटी रायपुर सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। इंस्टाल होते ही आपके सामने मोबाईल नम्बर रजिस्टर करने का विकल्प आयेगा, जिसमें 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालकर आप रजिस्टर कर सकते हैं। जिसमें आपको नाम, देश, राज्य, शहर आदि का नाम दर्ज करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कचरा गाड़ी के लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी।

पॉइंट सलेक्शन का आप्शन आएगा जिसमें आपको कलेक्शन पॉइंट या रूट चयन करना होगा, ताकि आप अपने क्षेत्र में आने वाले वाहनों को देख सकेंग। इसके बाद होम पेज खुलेगा, जिसमें आप अपने क्षेत्र में आने वाले वाहन का विवरण देख सकेंगें। इसके साथ ही अगर आपके क्षेत्र में कचरा कलेक्शन गाड़ी नहीं आया है तो आप न्यू कंप्लेन आॅप्शन में जाकर सब्जेक्ट में दिए विकल्प को चुनें। इसके बाद डिस्क्रिप्शन में आपके वार्ड और क्षेत्र का पता डालकर फोटो अपलोड करके सेव कर सकेंगें। कंपनी द्वारा प्राप्त कंप्लेन का त्वारित निराकरण किया जाना अनिवार्य है,जिसकी जानकारी आपको इस एप में प्राप्त हो सकेगी।