रायपुर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरदहा के स्काउट द्वारा माता कौशल्या मंदिर चंद्रखुरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भारत स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर के जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला एवं जिला आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा के दिशा निर्देश पर प्राचार्य भारती श्रीवास के मार्गदर्शन में व रोहित वर्मा स्काउट मास्टर के नेतृत्व में महाअष्टमी के अवसर पर स्काउट के 32 सदस्यीय दल द्वारा पूरे कौशील्या मंदिर प्रांगण के साथ मेला स्थल, तालाब में सफाई कर स्वच्छता हेतु लोगो को प्रेरित कर प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर मयंक तिवारी पूर्व जनपद सदस्य एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष बच्चों का उत्साहवर्धन करने बच्चो के बीच पहुंचे। स्वच्छता अभियान के बाद बच्चे अपने कला का प्रदर्शन करते हुए सेवा गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। स्काउट के इस कार्य का कौशल्या मंदिर समिति ने भूरी भूरी प्रसंशा की। इस अवसर पर शाला के शिक्षक वेदिता टिकरिहा, रोहिणी साहू , जेठू राम साहू आदि उपस्थित थे।