मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को किया जन्मदिन पर याद

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन 25 दिसंबर के अवसर पर याद करते हुए नमन किया है। बघेल ने कहा है कि अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ होने  के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि थे। उनके बहुआयामी व्यक्तित्व की आभा प्रभावशाली थी। बघेल ने कहा कि अटल जी अपनी राजनैतिक और व्यक्तिगत शुचिता के लिए जाने जाते हैं। बाजपेयी जी अपने गरिमामयी व्यक्तित्व के लिए सदा याद किये जाएंगे।

Exit mobile version