लखनऊ
यूपी में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, सोमवार को राज्य की 55 सीटों के लिए वोटिंग सुबह से जारी है। इस वक्त सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है तो वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए सारे ज्वलंत प्रश्नों के उत्तर दिए हैं और दावा किया है कि एक बार फिर से यूपी में भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है और इस बार भी बीजेपी राज्य में 300 से ज्यादा की सीटें हासिल करेंगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि 'एक बार फिर से राज्य में भाजपा की वापसी हो रही है क्योंकि जनता का भरोसा और साथ उनकी पार्टी के साथ है। योगी ने कहा कि हमने जो वादे किए थे वो सभी पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद ही स्थिति साफ हो गई है इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारी पार्टी यूपी में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और 300 से ज्यादा की सीटें जीतकर लेकर आएगी।'
सीएम योगी 80 बनाम 20 हो चुका है यूपी चुनाव: सीएम योगी उन्होंने कहा कि 'मैंने पहले भी कहा था और आज भी कह रहा हूं कि भाजपा ने हमेशा विकास की बात कही है। हमने सिर्फ कहा नहीं बल्कि हमने करके भी दिखाया है। मैंने इससे पहले 80 बनाम 20 की बात की थी, जिसका अर्थ था कि 80% लोग भाजपा के साथ होंगे और 20% हमेशा की तरह विरोध में ही खड़े होंगे। हमने जाति, मत, मज़हब की बात नहीं की थी। ये अस्सी प्रतिशत वो लोग हैं, जिन्होंने हमेशा अच्छे कामों को सराहा है, जबकि बीस प्रतिशत वो लोग हैं,जिन्हें सिर्फ विरोध करना होता है।'