पारंपरिक भगवान नरसिंह शोभा यात्रा में शामिल हुए सीएम योगी, जगह-जगह फूल और रंगों से होगा स्वागत

गोरखपुर
पारंपरिक भगवान नरसिंह शोभा यात्रा में शामिल होने उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घंटाघर पहुंचे। शोभा यात्रा गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में घंटाघर से निकलेगी। शोभायात्रा के दौरान गोरखपुर के लोग सीएम योगी संग फूल, गुलाल और रंगों की होली खेलेंगे। तो वहीं, पुलिस ने भी शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान पिछले दो वर्षों से गोरखपुर में इस शोभायात्रा आयोजन नहीं हुआ था।
 
सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गरुवार को गोरखपुर पहुंचे थे। दौरे के तीसरे दिन यानी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में नरसिंह शोभायात्रा घंटाघर से निकलेगी। शोभायात्रा से पहले सीएम योगी की होली की शुरुआत गोरक्षपीठ में होलिका की भस्म का तिलक लगाकर होगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और श्री होलिकोत्सव समिति महानगर द्वारा परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली शोभायात्रा को सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। इसके बाद ध्वज प्रणाम और प्रार्थना होगी। प्रांत संघ चालक सुभाष, गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भगवान नरसिंह की महाआरती कर शोभायात्रा के रथ पर सवार होंगे। रंग गुलाल खेलते हुए शोभा यात्रा का प्रस्थान होगा। इस बार शोभायात्रा में विधानसभा चुनाव में भाजपा को हासिल प्रचंड जीत का विजय जुलूस का उल्लास भी घुला होगा। बता दें कि हर साल रंगों से सराबोर गोरक्षपीठ के मुखिया भगवान नरसिंह रथ की सवारी करते हैं और नरसिंह शोभा यात्रा के दौरान सभी को होली की शुभकामनाएं देते हैं। वहीं, शोभा यात्रा को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
 
बता दें कि इस बार शोभायात्रा में पांच ट्रालियां शामिल की गई हैं। इन पर रंग घोलकर रखा गया है। हर ट्रॉली पक 15 से 20 स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे। ये पिचकारियों में रंग भरकर लोगों पर बरसाएंगे। 200 किलोग्राम अबीर-गुलाल, 2 कुंतल गुलाब एवं गेंदा के फूलों की पंखुड़ियां होती हैं जिसके भी होली खेली जाएगी।