सीएम योगी ने श्रीश्री गोपाल मंदिर और गुरुद्वारा पहुंचकर टेका मत्था, सिख समाज से मांगा समर्थन

गोरखपुर। शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह श्रीश्री गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम योगी ने मोहद्दीपुर गुरुद्वारे में मत्था टेक कर सिख समाज से समर्थन की अपील की।

अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद से यूपी की तस्वीर बदली है। पहले कारोबारी यहां से पलायन करते थे। लेकिन यूपी में अब कानून व्यवस्था चाक चौबंद है। लोग खुद को यहां सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरकार ने विशेष ध्यान कानून व्यवस्था को लेकर दिया गया है। 

पूर्ववर्ती सरकार पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले सरकार बस अपना ही विकास करती थी। लेकिन अब मौजूदा सरकार राज्य और देश का विकास कर रही हैं। हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। वोट के लिए लोगों को उत्साहित करते हुए सीएम ने कहा कि खाने में देरी हो सकती है लेकिन वोट देने में कोई भी लापरवाही नहीं करेगा। 

सीएम योगी के साथ इस दौरान सिख समाज के डॉ हरीश कुमार अरोड़ा, हरमीत सिंह, पूनम भाटिया, दीपक कक्कड़ के घर पहुंचकर समर्थन मांगा। आपको बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार को गोरखपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया। सीएम योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। वहीं यह पहला मौका था जब किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गृहमंत्री पहुंचे हुए थे।