सीएम योगी बोले – कन्नौज और कानपुर में मिले पैसों से यूपी को बनाएंगे नंबर-1

फर्रुखाबाद
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सरकार की खूबियां गिनाने फर्रुखाबाद पहुंचे सीएम योगी ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। सीएम योगी ने कन्नौज और कानपुर में छापे के दौरान बरामद हुए रुपयों से अपने भाषणों की शुरुआत की। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, 3 दिन पहले भारी मात्रा में नकदी और सोने की ईंटों की बरामदगी पिछली सरकारों के काले कामों को उजागर करती है और दिखाती है कि कैसे उन्होंने गरीबों के पैसे को छुपाया। अब इस पैसे का इस्तेमाल यूपी को नंबर-1 बनाने के लिए विकास की गति तेज करने में किया जाएगा। सीएम योगी ने इस दौरान बसपा और कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने लंबे समय तक राज किया…आपने महाराष्ट्र एटीएस का बयान देखा होगा…आपने देखा होगा कि कैसे उस समय 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में बीजेपी, आरएसएस के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर गलत केस किया करते थे। इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। सीएम योगी ने अपने साढ़े चार साल के कामों की प्रशंसा करते हुए कहा, हम सभी को मुफ्त COVID19 के टीके और गरीबों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। जब अच्छी सरकार होती है तो ऐसा ही होता है। अगर सपा या बसपा की सरकार होती, तो जनकल्याण का सारा पैसा उनके निजी खातों में चला जाता।