सीएम योगी ने राज्‍यपाल को सौंपा इस्‍तीफा

लखनऊ

 यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्‍य में प्रचंड जीत मिलने के बाद राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है. इससे पहले उन्‍होंने कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई थी, जो कि यूपी में चुनाव जीतने के बाद पहली मीटिंग थी. इस मीटिंग में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा बृजेश पाठक, अनिल राजभर समेत कई मंत्रियों ने हिस्‍सा लिया.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन. सिंह ने शुक्रवार को राज्यपाल ला गणेशन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उग्रवाद प्रभावित इस पूर्वोत्तर राज्य के 60 सदस्यीय सदन में 32 सीटों पर जीत दर्ज की थी. राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और वह स्थायी व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.’