महासमुन्द
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने गाड़ा समाज के भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है।
गाड़ा समाज के पदाधिकारियों ने राजेंद्र खरे के नेतृत्व में संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि गाड़ा समाज पटेवा परिक्षेत्र में तीस ग्राम आते हैं। जहां समाज का एक भी सामुदायिक भवन नहीं है। जिससे सामाजिक बैठक व अन्य सामाजिक गतिविधियों के आयोजन में परेषानियों का सामना करना पड़ता है। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जगह सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृति की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर समाज के राजेंद्र खरे, विनोद कुमार नाग, गणेष राम नेताम, जनार्दन चौहान, खिलावन मोंगर, भुवनलाल गंधर्व, देवलाल नेताम, भोलाराम नेताम, हीरालाल सोनवानी, उमेंद्र सिंह चौहान आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।