बिलासपुर
संजय गांधी नगर वार्ड नंबर 29 तारबाहर में पार्षद पद उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शेख असलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजेश रजक को 2085 वोटों के अंतर से पराजित कर एकतरफा जीत दर्ज की है। अंतिम राउंड के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार, शेख असलम को जहां 2834 वोट मिले तो वहीं राजेश 749 वोट ही प्राप्त कर सके। मतणना स्थल पर कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं। बता दें कि आज शेख गफ्फार की बरसी भी है। कांग्रेस पार्टी ने इस वार्ड को जीतकर उन्हें श्रद्धा स्वरूप तोहफा दिया है।