बिरगांव में नंदलाल देवांगन पर कांग्रेस को भरोसा, महापौर बनना लगभग तय

रायपुर
बिरगांव नगर निगम चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस में महापौर पद के लिए जोड़-तोड़ की कवायद तेज हो गई है।वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के करीबी नंदलाल देवांगन को बीरगांव नगर निगम का महापौर बनाने की कवायद तेज हो गई है।इसे लेकर कांग्रेस पार्षदों के बीच आम सहमति बनाने के प्रयास किए जा रहे है।नंदलाल देवांगन मां परमेश्वरी माता वार्ड क्रमांक 25 से जनता कांग्रेस के भीखमलाल देवांगन को 69 मतों से हराकर विजयी हुए हैं। वहीं तोड़फोड़ की किसी आशंका से बचने के लिए कांग्रेस के सभी पार्षदों को रायपुर के एक होटल में रूकवाया गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा के करीबियों में शुमार कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता नंदलाल देवांगन बीरगांव से तीसरी बार पार्षद चुने गए हैं।वे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के भाई भी हैं। दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले कांग्रेस बिरगांव में नंदलाल देवांगन को महापौर बनाकर पिछड़ा वर्ग के मतों के ध्रुवीकरण की कोशिश में जुटी हुई है।यहीं वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही बिरगांव का महापौर पिछड़ा वर्ग से बनाने की घोषणा की थी।इसका फायदा भी कांग्रेस को मिला।

पार्टी सूत्रों के अनुसार नंदलाल देवांगन के अलावा दूसरे दावेदार के रूप में वार्ड क्रमांक नौ से जीतीं भारती नंदू चंद्राकर और वार्ड क्रमांक 35 के संतोष कुमार साहू भी महापौर पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।कुछ कांग्रेस पार्षदों का समर्थन भी इनकों हासिल है। हालांकि अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व को ही लेना है। महापौर पद के चयन के लिए चल रही माथापच्ची पर फिलहाल पार्टी के पदाधिकारी खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे है।लेकिन यह साफ है कि विधायक सत्यनारायण शर्मा की सहमति से ही बिरगांव का महापौर बनेगा।मतगणना के दिन भी कांग्रेस के चुनाव संचालक पंकज शर्मा मतगणना केंद्र से नंदनाल देवांगन को साथ लेकर ही बाहर निकले थे।उसी दिन से नंदलाल को महापौर बनाने के संकेत मिलने लगे थे।

इकराम अहमद बनेंगे सभापति
बिरगांव नगर निगम में सभापति पद के लिए वार्ड क्रमांक 28 से जीते इकराम अहमद के नाम की चर्चा है। इकराम इस चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीते हैं।हालांकि पार्टी के भीतर उनको सभापति बनाए जाने पर कुछ आपत्तियां भी आ रही हैं।हालांकि कांग्रेस नेतृत्व अभी तक रुख स्पष्ट नहीं कर पाई है।दावा किया जा रहा है कि एक-दो दिनों में सभापति के दावेदारों के नाम तय कर लिया जायेगा।

विधानसभा चुनाव के गणित से निकला फार्मूला
पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में से एक नंदलाल देवांगन, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के भाई हैं।बताया जा रहा है कि बिरगांव के महापौर रह चुके ओमप्रकाश रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। वे और उनकी पार्टी पिछड़ा वर्ग और एससी मतदाताओं के ध्रुवीकरण की कोशिश में लगी हैं।दरअसल सत्यनारायण शर्मा यहां से अगले विधानसभा चुनाव में अपने बेटे पंकज शर्मा को उतारना चाहते हैं।ऐसे में नंदलाल को महापौर बनाकर पिछड़े वर्ग को साधना आसान होगा।

कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव में जीत के बाद बीरगांव में महापौर चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विभिन्न शहरों में महापौर, अध्यक्ष, और सभापति चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। बीरगांव नगर निगम में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन रवि घोष, मोतीलाल देवांगन और राजेन्द्र साहू को यह जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version