खैरागढ़ में टाई सीट पर रिकाउंटिंग में कांग्रेस एक वोट से जीती, भाजपा का हंगामा

राजनांदगांव
राजनांदगांव के खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में भाजपा 10, कांग्रेस ने 9 वार्डों में जीत दर्ज की है। जबकि एक वार्ड क्रमांक -4 में टाई हो गया है। दोनों प्रत्याशियों को 387-387 वोट मिले हैं। इसके बाद दो बार रिकाउंटिंग कराई जा चुकी है, लेकिन नतीजा नहीं निकल सका। इस पर तीसरी बार जब काउंटिग कराई गई और एक वोट से कांग्रेस प्रत्याशी को जीता घोषित कर दिया गया। वैसे ही भाजपा के कार्यकर्ता उखड़ गए। जमकर हंगामा मचाया।  वहां रखी कुर्सियां तोड़ डाली और धरने पर बैठ गए हैं। वे एसडीएम पर धांधली का आरोप लगा रहे थे।