कांग्रेस का संभागीय डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण शिविर 30 से

रायपुर
डिजिटल सदस्यता अभियान के लिये नियुक्त चीफ एनरोलर, जोन अध्यक्षों का संभागीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम संभागवार निर्धारित की गयी है जिसमें 30 जनवरी बस्तर संभाग राजीव भवन जगदलपुर में दोपहर 12 बजे, 31 जनवरी को दुर्ग संभाग राजीव भवन दुर्ग में दोपहर 12 बजे, 1 फरवरी को बिलासपुर संभाग कांग्रेस भवन बिलासपुर में दोपहर 12 बजे, 2 फरवरी को सरगुजा संभाग राजीव भवन अंबिकापुर में दोपहर 12 बजे, 3 फरवरी रायपुर संभाग राजीव भवन रायपुर में दोपहर 12 बजे होगी।

प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारीद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, डिजिटल मेंबरशिप के ट्रेनर विशाल मीणा डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रदेश समन्वयक पीयुष कोसरे, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री डॉ. थानेश्वर पाटिला, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी, प्रदेश कांग्रेस आई.टी. सेल के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा तथा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।