राशन लाने को लेकर विवाद, पति ने की पत्नी की हत्या

बीजापुर
कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तुरनार में गुस्सैल पति सोमलु पुनेम ने राशन लाने के मामूली विवाद पर अपनी पत्नी बबिता पुनेम की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिया। थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया की तुरनार निवासी मृतिका बबिता पुनेम ने अपने पति सोमलु पुनेम को राशन लाने को लेकर पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद सोमलु ने आगबबूला होते हुए अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर पत्नी की हत्या कर दी, हत्या के बाद आरोपी जंगल की तरफ भाग गया, जिसे पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और जहां से जेल दाखिल कर दिया गया।