मार्कफेड से समन्वय कर समितियों से धान का तेजी से उठाव कराएं: चंद्राकर

रायपुर । अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने आज नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय में प्रदेश के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग की सराहना की। श्री चंद्राकर ने समितियों से धान के उठाव की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उपार्जित धान के सुखत एवं नुकसान को कम से कम करने के लिए तेजी से उठाव जरूरी है। सहकारिता विभाग के अधिकारियों को मार्कफेड के अधिकारियों से समन्वय कर सोसायटियों से धान का तेजी से उठाव करने के निर्देश दिए गए। सहकारी समितियों में अभी 22.71 लाख मेट्रिक टन धान का उठाव किया जाना शेष है।

बैठक में अल्पकालीन कृषि ऋणों एवं लिंकिंग के माध्यम से धान खरीदी की भी समीक्षा की गई। श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश में सहकारिता के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन कृषि ऋण दिए जाने व्यवस्था खेती-किसानी की खुशहाली के लिए जरूरी है। उन्होंने इस व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को लगन के साथ काम करने की समझाईश दी।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सहकारी बैंकों में करों का बोझ कम करने का प्रयास तथा 28 फरवरी 2022 की स्थिति में समितियों के गोदाम में उर्वरक स्टाक का पाश मशीन में दर्शित उर्वरक मात्रा के साथ भौतिक सत्यापन करें। बैठक में बताया गया कि रबी सीजन 2021-22 में 600 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 488 करोड़ का कृषि ऋण वितरण 2 लाख 5 हजार 767 किसानों को किया जा चुका है। बैठक में बैंक के प्रबंध संचालक श्री के.एन.कान्डे, ओएसडी श्री अविनाश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।