पटना
पटना में मंगलवार को कोरोना से पांच की मौत हो गई है, जबकि 2202 नए संक्रमित मिले। अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 870 हो गई है। मरनेवालों में तीन की मौत एनएमसीएच में जबकि पीएमसीएच और एम्स में एक-एक मरीज की मौत हुई। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
मंगलवार को पटना एम्स में 18 नए मरीज भर्ती हुए हैं। पीएमसीएच में मरने वाले विजय यादव और एम्स में मरने वाली उषा देवी पहले से ही कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थीं। संक्रमितों में पीएमसीएच के सात डॉक्टर और 13 स्वास्थ्यकर्मी, एम्स के पांच डॉक्टर व आईजीआईएमएस के सात डॉक्टर शामिल हैं। पटना में छोटे बच्चे व किशोर भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। मंगलवार को 10 वर्ष आयुवर्ग तक के 51 और 11 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 100 लोग संक्रमित मिले।