रायपुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में दुर्ग जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे। पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री को साल, श्रीफल देकर सम्मानित किया और एक प्रतीक चिन्ह भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं सुभकामनाएं दी। मुलाकात करने वालों में दुर्ग जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री नन्दलाल साहू, उपाध्यक्ष श्री कृष्णा साहू, महिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या साहू, मंडी अध्यक्ष श्री अश्वनि साहू, श्री राजेंद्र साहू, श्री रमेश साहू, श्री भीखम साहू, श्री यतीश साहू, श्री पूरन साहू, तहसील पाटन अध्यक्ष श्री दिनेश साहू, श्री गंगादीन साहू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।