बांके बिहारी मंदिर एकादशी में उमड़ी भीड़, दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत

  मथुरा

 मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु की भीड़ के दबाव के चलते दम घुटने से मौत हो गई. एकादशी और शनिवार होने के कारण दर्शन के लिए मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु उमर पड़े, जिससे व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं.

जानकारी के अनुसार, कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मंदिर प्रबंधन की ओर से एक पारी में केवल 2 हजार लोगों को दर्शन करने की अनुमति है. इसके बावजूद इतनी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने से यह घटना हो गई. मथुरा निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र जसराम भीड़ में फंस गए थे. इसके बाद वह मंदिर के बाहर चबूतरे पर बेहोश हो गए. बेहोशी की हालत में उन्हें तत्काल परिजन संयुक्त जिला चिकित्सालय ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दम घुटने की वजह से हो गई मौत

संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस एसके जैन ने बताया कि लक्ष्मण को भीड़ होने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसकी वजह से दिल की धड़कन बंद हो गई. इसके कारण उनकी मौत हो गई. सीओ सदर ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर के चबूतरे पर एक बुजुर्ग व्यक्ति दम घुटने से बेहोश हो गया. इसके बाद अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मृत्यु हो गई है.Live TV

Exit mobile version