रायपुर
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्रदेश की विप्र महिलाओं/युवतियों को पूर्णत: पारिवारिक, सामाजिक माहौल में मंच प्रदान करने तीज महोत्सव में नृत्य, गायन और तीज सुंदरी प्रतियोगिता 27 अगस्त शनिवार,दोपहर 12 बजे से वृन्दावन हाल, सिविल लाइन,रायपुर में आयोजित किया जा रहा है.प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा एवं भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता हेतु 25 अगस्त तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं। जो भी विप्र महिला/युवती ग्रुप इस तीज महोत्सव में सहभागिता करना चाहते हैं वो कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी या भाग लेने हेतु सम्पर्क कर सकते हैं- महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा 7470302260, महासचिव सुमन मिश्रा 9479108080, सांस्कृतिक सचिव प्रीति मिश्रा 6264850250, प्रदेश अध्यक्ष, अरविन्द ओझा 9424214658।