
धरसींवा
सिलयारी (धरसींवा) में स्थानीय विकास कार्याे एवं समस्याओं के संदर्भ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अंजय शुक्ला ने अपने प्रवास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और क्या कुछ बेहतर हो सकता है सभी ने विचार विमर्श किया। चर्चा के दौरान सरपंच भानमती मनीष मांडे, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष अशोक साहू,भाजपा धरसींवा मंडल मंत्री दिलेन्द्र यदु, सतनामी समाज प्रमुख रामप्रसाद टंडन ,घनश्याम चक्रधारी,उस्मान सैफी, हर्ष मांडे, सखाराम खुटे,मनोज शर्मा,पंच घनश्याम वर्मा,विहान समूह,मितानिन,पंच बहन उपस्थित थीं।