रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर मंडल को उनके 34 वर्ष के उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए दिनांक 27.05.2022 को माननीय अश्वनी वैष्णव जी, कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार के द्वारा विज्ञान भवन , नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम अलंकरण समारोह में भारतीय पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया गया है, उनके इस सम्मान पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष मिश्रा सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल परिवार रायपुर मंडल, रेलवे के अन्य अधिकारीगण एवं शुभचिन्तको के द्वारा बधाईया दी है।