रायपुर
रेलवे यातायात को गति प्रदान करने तथा और अधिक सुगम बनाने के लिये अलग-अलग रे मंडलो के अंर्तगत आने वाले स्टेशन तथा सेक्शनो पर कार्य चल रहा है। जिसके कारण ट्रेनो के परिचान पर असर पड रहा है। कुछ ट्रेनो को रद्द किया गया,कुछ ट्रेनो की दूरी कम की गयी और कुछ ट्रेनो के समय मे आनशिक परिर्वतन किया गया तथा कुछ ट्रेनो का मार्ग परिर्वतन किया गया है।रायपुर रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिन मार्गो पर यातायात प्रभावित रहेगा वे इस प्रकार से है।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के तालचर रोड-बुढापंक सेक्शन में चौथी रेलवे लाइन परियोजना का कार्य किया जायेगा । यह कार्य 8 से 10 जनवरी तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होने से गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
धपुर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंगुल-तालचर रोड-तालचर-बुढापंक होकर चलेगी।
बिलासपुर मंडल के जैतहरी-छुलहा सेक्शन तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप कुछ गाडि?ों का परिचालन प्रभावित रहेगा । 11 से 16 जनवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडि?ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाडियां
12 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 15 जनवरी 2022 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 से 15 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 व 16 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 व 17 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 जनवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 व 15 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 14 व 16 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 9 व 16 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 व 19 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 से 15 जनवरी तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
चक्रधरपुर-झारसुगुडा सेक्शन अपग्रडेशन का कार्य ब्लाक लेकर किया जा रहा है। यह कार्य 31 जनवरी तक ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है ।
रद्द होने वाली गाडियाँ
9 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ
9 जनवरी को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट देरी से रवाना होगी ।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियाँ
8 जनवरी को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-अंगुल-झारसुगुड़ा रोड होकर रवाना होगी ।
8 जनवरी, को पूरी से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – झारसुगुड़ा रोड-अंगुल-कटक होकर रवाना होगी ।