‘बेटी की जहां शादी होनी है, वहां गोबर पड़ा है,’ बुजुर्ग की फरियाद सुनते ही फावड़ा लेकर खुद जुट गईं स्मृति ईरान

वाराणसी
 'बेटी की जहां शादी होनी है, वहां गोबर पड़ा है', एक बुजुर्ग महिला ने वाराणसी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से फरियाद लगाई। बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनते ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनकी चिंता को कुछ यूं दूर किया कि अब मीडिया ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है। दरअसल, स्मृति ईरानी ने गोबर के ढेर को हटाने के लिए फावड़ा लेकर खुद ही जुट गईं। स्मृति ईरानी को गाय का गोबर हटाते देख भाजपा नेता भी उनकी मदद के लिए आगे आए और करीब 30 मिनट में एक ट्रॉली गोबर का ढेर साफ हो गया।