द्वादश ज्योतिर्लिंग झाँकी दर्शनीय है – जुनेजा

रायपुर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के अन्तर्गत विधानसभा रोड पर स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में द्वादश ज्योतिर्लिंग विधायक की झाँकी सजाई गई है। यह झाँकी 6 मार्च तक रहेगी तथा इसे देखने का समय प्रतिदिन शाम को 6 से रात्रि 10 बजे तक रखा गया है।

झाँकी का शुभारम्भ नगर विधायक एवं छ.ग.गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर कुलदीप जुनेजा ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग झाँकी के माध्यम से प्रत्येक ज्योतिर्लिंग का महत्व एवं महिमा दशार्ते हुए संगीतमय प्रस्तुति सभी के लिए अत्यन्त दर्शनीय है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ आकर ऐसा लगता है मानो स्वर्ग में आ गए हों। शिव भक्तों को एल. सी. डी. प्रोजेक्टर के माध्यम से जो उपयोगी जानकारी दी जा रही है, इससे भक्तों के मन में अध्यात्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने भगवान शिव से प्रदेश वासियों की मंगल कामना करते हुए कहा कि एक ही जगह पर द्वादश ज्योतिर्लिंग को दिखाने का प्रयास सराहनीय है।

Exit mobile version