रायपुर
बसंत पंचमी के दिन शिक्षा में सहयोग का अपना ही महत्व है। अभनपुर तहसील के ग्राम बकतरा निवासी 29 वर्षीय पिंटूराम चोवाराम साहू लगभग 90 प्रतिशत दिव्यांग है और पिछले लगभग 8 वर्षों से बिस्तर पर ही है। लेकिन इस विषम शारीरिक स्थिति में भी जीवन जीने के प्रति उनका उत्साह अभूतपूर्व है। वे न केवल हिन्दी और छत्तीसगढ़ी में कविताएं लिखते हैं अपितु इस वर्ष 12वीं ओपन की परीक्षा भी दे रहे हैं।
चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि उनकी इस लगन को देखते हुए जहां नारायणी साहित्यिक संस्थान की डॉ. मृणालिका ओझा ने उन्हें कॉपियों के साथ लेखन सामग्री एवं उठ मोर पूत, तोर तिल पूरगे, बस यूं ही, चयनिका, पल – पल के जिनगानी, तोर मन लगय तव सहित दर्जन भर हिन्दी एवं छत्तीसगढी की साहित्यिक पुस्तकें भेंट में दी वहीं चरामेति फाउंडेशन ने करीब पांच हजार रुपए की दवाओं के साथ मसाले, राशन सामग्री आदि भी प्रदान की।
इस सेवा कार्य में धवल भाई मेहता, व्ही के महालया, श्रीमती नीरू किरण त्रिवेदी, श्रीमती भारती किरण शर्मा, राजेश शाह, डॉ किशोर अग्रवाल, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट, श्रीमती रौशनी संजय शर्मा, नवीन विज, राजेश डागा, रितिक नाशा, मनोज आहूजा, गोवर्धन वरु, रोशन बहादुर आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। ज्ञातव्य है कि चरामेति फाउंडेशन पिछले कुछ माह से पिंटूराम साहू जी को दवाइयां आदि निरंतर उपलब्ध करवा रहा है।