Eid ul Fitr : चांद का नहीं हुआ दीदार, कल मनाई जाएगी देशभर में ईद

लखनऊ
ईद (Eid) का चांद रविवार को नहीं दिखाई दिया। ईद उल फित्र (Eid ul Fitr) अब मंगलवार को मनाई जाएगी। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी कली ने रविवार को इस्लामिक माह शवाल का चांद न होने का एलान किया। कहा कि ईद अब मंगलवार को मनाई जाएगी। मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी शवाल (ईद) का चांद न होने का एलान किया। इदारा शरइया फरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी मही ने भी ईद का चांद न होने का एलान किया है।

ईद पर बदला रहेगा यातायात
Eid के दिन यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यह बदलाव सुबह 6 बजे से नमाज समाप्ति तक लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक सुभाच चन्द्र शाक्य के मुताबिक ट्रैफिक से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए इन 9454405155, 6389304141 व 6389304242 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं।

यहां से नहीं जा सकेंगे
1-सीतापुर रोड की तरफ से डालीगंज रेलवे क्रांसिग की तरफ नहीं जा सकेंगे।
2-खदरा साइड तिराहा से पक्का पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे।
3-हरदोई रोड या बालागंज चुंगी से इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेंगे।
4- कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे।
5-घंटाघर चौराहा से इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद नहीं जा सकेंगे।
6-नींबं पार्क फ्लाई ओवर से रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे।
7-चौक चौराहे से नींबू पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे।
8-मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे से खुखुनजी गर्ल्स कॉलेज व नींबू पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे।
9-शाहमीना तिराहे से पक्कापुल की तरफ नहीं जा सकेंगे।
10-डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे।
11-शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे।
12-एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की तरफ नहीं जा सकेंगे।
13-रकाबगंज से नक्खाश की तरफ नहीं जा सकेंगे।
14-ऐशबाग पुल व पुल के नीचे से ऐशबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे।
15-राजेंद्र नगर से ऐशबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे।
16-बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह की तरफ नहीं जा सकेंगे।
17-गूंगा-बहरा व रस्तोगी इंटर कॉलेज तिराहे से ऐशबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे।
18- पीली कॉलोनी के अंदर से ऐशबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे।
19-एसएन मिश्रा की तरफ से ऐशबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे।
20- मोतीझील कॉलोनी से ऐशबाग ईदगाह की तरफ नहीं जा सकेंगे।
21-अन्जुमन चौराहा से ऐशबाग ईदगाह की तरफ से नहीं जा सकेंगे।

इधर जा सकेंगे
1-डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज से बायें होकर जा सकेंगे।
2-पक्कापुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पुल से होकर जा सकेंगे।
3-कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा की ओर जा सकेेंगे।
4-कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा या नया पुल की तरफ जा सकेंगे।
5-कोनेश्वर व नींबू पार्क के पीछे से नया पुल होकर जा सकेंगे।
6-चौक चौराहा व ठाकुरगंज जा सकेंगे।
7-कोनेश्वर चौराहा से कमला नेहरू होकर जा सकेंगे।
8-मेडिकल कॉलेज चौराहे से कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेंगे।
9-मेडिकल कॉलेज व आईटी होकर जा सकेंगे।
10-आईटी चौराहे से कपूरथला होकर जा सकेंगे।
11-शाहमीना तिराहे से बायें मेडिकल कॉलेज व कोनेश्वर चौराहा की तरफ से जा सकेंगे।
12-मवैया ओवर ब्रिज से राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे।
13-रकाबगंज पुल से नत्था होकर जा सकेंगे।
14-यहियागंज तिराहा से नक्खास नक्खास की तरफ जा सकेंगे।
15-नाका व मेडिकल कॉलेज होकर जा सकेंगे।
16-ऐशबाग पुल के नीचे से मोतीनगर तरफ जा सकेंगे।
17-मोतीनगर की तरफ से जा सकेंगे।
18-बाबूलाल हलवाई चौराहा से दाहिने व बायें मोड कर जा सकेंगे।

नमाजियों के लिए रास्ता
1-मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ से नमाजियों में सम्मिलित होने वालों के अलावा कोई नहीं  जा सकेंगा।
2-बुलाकी अड्डा तिराहे से हैदरगंज की तरफ सिर्फ नमाजियों के वाहन जा सकेंगे अन्य नहीं जा सकेंगे।
3-हैदरगंज से ईदगाह की तरफ नमाजियों के अलावा अन्य को नहीं जा सकेगा।
4-नाका से ऐशबाग की तरफ नमाजियों के अलावा अन्य कोई नहीं जा सकेगा।
5-यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ नमाजियों के अलावा कोई नहीं जा सकेगा।
6-यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की तरफ से ऐशबाग ईदगाह की तरफ नमाजियों के अलावा कोई नहीं जा सकेगा।