शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जिले के जिन बिजली उपभोक्ताओं ने अपने बिल की रकम जमा नहीं की है, ऐसे एक लाख कनेक्शनधारकों को विभाग नोटिस भेजेगा। बकाया बिल जमा करने पर उन्हें ओटीएस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर उन्होंने बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
जिले में ओटीएस योजना लागू हो गई है। इस योजना के तहत बकाया बिल पर लगने वाला ब्याज माफ कर दिया जाएगा। घरेलू तथा कामर्शियल कनेक्शन के बकाया बिजली बिलों पर ब्याज में 100 फीसदी छूट प्रदान की गयी है। जिले के 43 बिजलीघरों में करीब एक लाख उपभोक्ताओं को नोटिस देनी की तैयारी है। नोटिस देने के लिए विभाग के सभी कर्मचारियों को लगाया गया है। यह कर्मचारी घर-घर जाकर नोटिस देंगे। साथ ही कर्मचारी ग्राम प्रधान को पत्र देकर ओटीएस योजना का लाभ बताएंगे।
डिवीजन के उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे नोटिस : जलालाबाद डिवीजन के कलान, जलालाबाद, परौर क्षेत्रों में करीब 22 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस दिए जाएंगे। बाईबाग डिवीजन के अटसलिया, चिंनौर, निगोही, आवास विकास, कांट, बादशाहनगर, जमौर बिजलीघर क्षेत्र के करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस दिए जाएंगे। पुवायां डिवीजन के खुटार, सुहेली, पुवायां टाउन, बंडा बिजलीघर क्षेत्र के करीब 23 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस दिए जाएंगे। शहरी डिवीजन क्षेत्र गोविन्दगंज, हथौड़ा, ककरा कलां, सिटी पार्क, रौजा, अब्दुल्लागंज, निगोही रोड बिजलीघर के 19 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस दिए जाएंगे। तिलहर डिवीजन के मीरानपुर कटरा, तिलहर टाउन, जैतीपुर, मदनापुर, खुदागंज बिजलीघर के करीब 13 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस देकर ओटीएस योजना की छूट बताई जाएगी।