राज्य
प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा 17 को
गौरेला पेंड्रा मरवाही
राज्य में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 17 अप्रैल, रविवार को सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया गया है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास डॉ. के एन मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। जिले में परीक्षा के आयोजन के लिए शासकीय गुरूकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रारोड, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।