लखनऊ
यूपी में योगी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही अवैध कब्जों पर डंडा चलना शुरू हो गया है। लखनऊ के एसडीएम मोहनलालगंज ने अभियान चलाकर चार गांवों में करोड़ों रुपये कीमती सरकारी जमीन से अवैध कब्जा खाली करवाया। सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग कंपनी ने अवैध कब्जा कर उस पर निर्माण करवा दिया था। जिसे तहसील प्रशासन ने ढहा दिया। साथ ही एक गांव में कब्जा कर उस पर खेती की जा रही थी।
एसडीएम शुभी सिंह ने अभियान सोमवार को अभियान चलाया। गोसाईगंज के सलेमपुर में प्लाटिंग कंपनी के कब्जे से लगभग पांच बीघे जमीन खाली करवाई। सिठौली कला में कुछ लोग एक बीघा से अधिक जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे थे उसे खाली करवाया। मोहारीकला में तो प्लाटिंग कंपनी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर ऑफिस बना लिया था जिसे गिरा दिया गया। गौरा में भी सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था जिसे खाली करवा दिया गया। तहसील प्रशासन के मुताबिक खाली कराई गई जमीन की कीमत सात करोड़ रुपये के करीब है।