पूर्व मंत्री हाजी याकूब की बढ़ती मुश्किलें, बेटे की तलाश में पुलिस की दबिश तेज

मेरठ
 पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे भूरा की तलाश में सोमवार को पुलिस ने अब्दुल्लापुर के पूर्व पार्षद नदीम मेवाती के घर दबिश दी। काफी देर तलाशने के बाद कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस बैरंग लौट गई। हालांकि पुलिस मामले को छिपाती नजर आई।

अब्दुल्लापुर के पूर्व पार्षद नदीम मेवाती के भाई शहदाब के बेटे शहजाद से भूरा की अच्छी दोस्ती थी। दोनों एक ही जिम में जाते थे। अक्सर भूरा शहजाद के घर आ जाया करता था। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि हाजी याकूब के बेटे भूरा की कार पूर्व पार्षद नदीम मेवाती के घर के बाहर खड़ी है। टीम तैयार कर मौके पर भेजी गई। पुलिसकर्मियों ने घर को खंगाला। आस पास के लोगों से पूछताछ की।

इसके बाद बाहर खड़ी गाड़ियों की भी तलाशी ली। हालांकि भूरा का कहीं कुछ पता नहीं चला। पूछताछ करने के बाद पुलिस वहां से लौट गई। देर रात तक पुलिस कार्रवाई को छिपाती रही। बाद में इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर रुटीन चेकिंग की गई थी। उन्होंने पूर्व मंत्री के बेटे की मौजूदगी से जुड़ी सूचना मिलने की बात से इंकार किया।

 

Exit mobile version