रायपुर
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में संचालित बी.एस.सी. कृषि, उद्यानिकी, वानिकी एवं बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी तथा खाद्य प्रौद्योगिकी के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के परीक्षण की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण 27 अगस्त, 2022 तक किया जाएगा।
कृषि, उद्यानिकी एवं वानिकी पाठ्यक्रमों हेतु चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण कृषि महाविद्यालय रायपुर में तथा कृषि अभियांत्रिकी तथा खाद्य प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों हेतु चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर में किया जा रहा है। आबंटित सीट को सुरक्षित करने हेतु अभ्यर्थियों को 24 से 28 अगस्त के मध्य आॅनलाइन फीस जमा करना अनिवार्य होगा।