फ्री राशन वितरण की बढ़ी डेट, जानिए इस महीने कब तक मिलेगा गेहूं, चावल, तेल और चना

लखनऊ
प्रदेश सरकार ने नि:शुल्क राशन का वितरण 24 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इस अवधि में ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जाएगा। मोबाइल ओटीपी के माध्यम से वितरण की सुविधा 24 अप्रैल को दी जाएगी।

खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के कई जिलों में उचित दर दुकानों तक राशन की आपूर्ति समय से न होने के कारण से वितरण का समय बढ़ाया गया है। विक्रेता अपने स्टॉक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के तहत खाद्यान्न वितरित कर सकेंगे। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, प्रबन्ध निदेशक, आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक और सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  

 

Exit mobile version