14 ट्रेनाें में अतिरिक्त स्लीपर एक अगस्त से, कम हाेगी वेटिंग

रायपुर
ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जोन से गुजरने वाली 14 ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेनें लंबी दूरी की है। यात्रियों को यह सुविधा 1 अगस्त से 2 सितंबर तक विभिन्न ट्रेनों में मिलेगी। 11 अगस्त को रक्षाबंधन भी है। कई लोग बहन से राखी बंधवाने या बहन राखी बांधने अपने भाई के पास जाती हैं।

इससे एक्सप्रेस ही नहीं लोकल ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ती है। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जा रहा है, उसमें कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर, दुर्ग- अजमेर, दुर्ग-कानपुर, दुर्ग-नौतनवा, दुर्ग-अजमेर समेत विभिन्न ट्रेनें शामिल हैं।

अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनों की सूची

बिलासपुर-हापा एक्स. 30 को रद्द
पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण बिलासपुर-हापा-बिलासपुर ट्रेन 30 जुलाई व 1 अगस्त को रद्द रहेगी। नॉन इंटरलाकिंग का कार्य 30 जुलाई से 1 अगस्त तक किया जाएगा। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से चलने वाली एक ट्रेन प्रभावित रहेगी।

30 जुलाई को हापा से छूटने वाली 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस व 1 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। प्रदेश से गुजरात जाने वाले काफी संख्या में यात्री रहते हैं। ट्रेन रद्द होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार ट्रेनें रद्द होने से लोगों को 4 माह पहले कराए रिजर्वेशन को रद्द करना पड़ रहा है।