सहरसा
एसपी लिपि सिंह के नाम से ट्विटर पर एक फर्जी अकाउंट चलाने के नाम पर रिपोर्ट दर्ज किया गया है। एसपी के नाम पर ट्विटर अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा था। मामला सामने आते ही एसपी के निर्देश पर सदर थाना में आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या 220/2022 दर्ज की गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी वर्ष जनवरी महीने में एसपी लिपि सिंह के नाम पर चलाए जा रहे फर्जी अकाउंट पर भी पुलिस अधीक्षक के ढाई हजार से अधिक लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं।