बलौदाबाजार
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आज सुबह आदेश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड – 19 एवं उसके नये वेरिण्ट ओमिक्रान के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अभिभावकों क मांग पर जिला बलौदाबाजार – भाटापारा अंतर्गत संचालित सभी (शासकीय व निजी) स्कूलों की कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 13 से 18 जनवरी तक बंद रहेंगी। 18 जनवरी के बाद उपरोक्त कक्षाओं के संचालन का निर्णय कोविड – 19 के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के उपरांत लिया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।