उत्तराखंड बॉर्डर पर तारपीन फैक्ट्री में भड़की आग, कई झुलसे, लाखों का नुकसान

बरेली

बरेली के बहेड़ी में यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर सोमवार देर रात एक तारपीन फैक्ट्री में आग लग गई। लाखों का तारपीन का तेल जलकर स्वाहा हो गया। सूचना पर बहेड़ी और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की। देर रात तक सिलसिला चलता रहा। इस दौरान कई लोगों के झुलसने की सूचना है। यूपी उत्तराखंड मुडिया गांव के जंगल मे बनी पाठक आयल फैक्ट्री मे सोमवार देर रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई।

फैक्ट्री मे तारपीन का तेल बनाया जाता था। पहले एक ड्रम में आग लगी। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर बहेडी, मीरगंज और उत्तराखंड से फायर ब्रिगेड की गाडियां आग बुझाने के लिए पहुंची । इसी बीच फैक्ट्री के बायलर ने भी आग पकड ली। पूरा बायलर जलकर खाक हो गया। उत्तराखंड के पुलभट्ठा थाने का फोर्स फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गया। कई गाड़ियों ने फैक्ट्री को घेरकर आग बुझाना शुरू कर दिया। देर रात तक आग बुझाने का सिलसिला चलता रहा।